बुधवार 10 अप्रैल 2024 - 14:42
क्यों फित्र का दिन ईद हैं?

हौज़ा/हज़रत इमाम रज़ा अ.स.ने एक रिवायत में फित्र के दिन ईद होने के सबब की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "मन ला याहज़ेेेेेेरोहुल फ़क़ीह" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال الامام الرضا علیه السلام

إِنَّمَا جُعِلَ‏ يَوْمُ‏ الْفِطْرِ الْعِيدَ لِيَكُونَ لِلْمُسْلِمِينَ مُجْتَمَعاً يَجْتَمِعُونَ فِيهِ وَ يَبْرُزُونَ لِلَّهِ عَزَّ وَجَلَّ فَيُمَجِّدُونَهُ عَلَى مَا من علیهم

हज़रत इमाम रज़ा अ.स.ने फरमाया:

फित्र के दिन इसलिए ईद करार दिया गया है ताकि यह दिन मुसलमानों के इकट्ठे होने का दिन करार पाए और वह उस दिन सहरा ( खुले मैदान)
में जामा होकर अपने ऊपर अल्लाह ताला के एहसानात को याद करके खुदा की तज़ीम करें।

मन ला याहज़ेरोहुल फ़क़ीह,1/522

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha